Uttarkashi Tunnel Video: सिलक्यारा सुरंग में फंसे लोगों की पहली वीडियो आया सामने, सर्जरी वाले कैमरे से दिखा मजदूरों का हाल
Uttarkashi Tunnel Video: सिल्कयारा टनल में पिछले 9 दिनों से कई मजदूरों (Uttarkashi Tunnel Video) की जान फंसी हुई है. 12 नवंबर को सिल्कयारा टनल का एक हिस्सा ढह जाने से 41 मजदूरों की जान खतरे में पड़ गई थी. इसके बाद से प्रशासन लगातार राहत अभियान चला रहा है और सभी मजदूरों की जान बचाने की कोशिश कर रहा है. अब उसी उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे से कैप्चर किया गया है. जिसके जरिए मजदूरों से संपर्क किया गया. इसके अलावा हर दो घंटे में एक बार उनसे वॉकी-टॉकी के जरिए उनसे बात की जा रही है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | First visuals of the trapped workers emerge as the rescue team tries to establish contact with them. The endoscopic flexi camera reached the trapped workers. pic.twitter.com/5VBzSicR6A
— ANI (@ANI) November 21, 2023
सुरंग में फंसे मजदूरों का वीडियो
टनल में फंसे मजदूरों के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टनल के अंदर फंसे मजदूरों की हालत क्या है. इस बीच मजदूरों को खाना पहुंचाने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. बता दें कि अभी तक रेस्क्यू टीम मजदूरों को ड्राई फ्रूट्स, मुरमुरे और चिप्स के पैकेट ही भेज पाई है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the other end of the tunnel from Barkot side. Operation to rescue the 41 trapped workers is ongoing on another side of the tunnel.
First visuals of the workers emerged this morning as an endoscopic flexi camera… pic.twitter.com/HzLAYNNLMF
— ANI (@ANI) November 21, 2023
ये भी पढ़ें- Assam से आया क्रूरता का खौफनाक वीडियो, 4 लड़कों ने मुर्गी के प्राइवेट पार्ट में फोड़े पटाखे, दर्दनाक मौत
आज से शुरू हो सकती है ड्रिलिंग
जानकारी के मुताबिक सिल्कयारा की ओर ऑगर मशीन से ड्रिलिंग आज से शुरू हो सकती है. बता दें कि यह हादसा 12 नवंबर सुबह 4 बजे हुआ था. इस सुरंग के 200 मीटर अंदर 60 मीटर तक मलबा दबा हुआ है. इसके चलते 41 मजदूर अंदर फंस गए हैं. रेस्क्यू के दौरान भी मलबा गिर गया जिसके कारण मलबा अब 70 मीटर तक फैल गया है. सुरंग में फंसे मजदूर यूपी, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड के हैं. फंसे हुए लोगों में ज्यादातर झारखंड के मजदूर हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | A Member of the family of a worker trapped in Silkyara tunnel says, "We are hopeful but I will be satisfied once I get to speak to him."
First visuals of the trapped workers emerged this morning as an endoscopic flexi camera… pic.twitter.com/PURSsr1iWy
— ANI (@ANI) November 21, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup Final की हार से गमगीन हुए Amitabh Bachchan, टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए शेयर किया पोस्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.