बचाव अभियान के सफल होने पर NDRF की टीम ने मनाया जश्न, जन्मदिन के मौके पर केक काट कहा- यह दृश्य हमेशा याद रहेगा
Uttarkashi Rescue Operartion: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में पीछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया. जिसके लिए बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया गया था. वहीं इस सफलता के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने केक काट कर जश्न मनाया. साथ ही एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहिदी ने कहा कि हमारे लिए फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. इस अभियान के अंतिम चरण एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा कई एजेंसियों का एक संयुक्त अभियान चलाया गया था.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | NDRF personnel engaged in the rescue operation begin celebration as the 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel were successfully rescued. pic.twitter.com/ZxIxAskZ5U
— ANI (@ANI) November 28, 2023
चुनौतियों से निपटने के लिए रहते हैं तैयार
बता दें कि मजदूरों को सकुशल निकालने पर एनडीआरएफ के सुरेश कुमार दराल ने कहा कि हमारे अधिकारी हमेशा इस तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. यह अभियान हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक था. वहीं एक अन्य एनडीआरएफ कर्मचारी ने कहा कि हमनें अंदर घुस कर सभी फंसे मजदूरों को बाहर निकाला साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया.
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif के टॉवल फाइट सीन पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसे देखना प्रेरणादायक…
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | NDRF personnel Dr Shailesh Kumar Chaudhari says "I want to congratulate everyone as the workers have been successfully rescued. Whenever I will celebrate my birthday, I will remember this scene and this rescue operation…" pic.twitter.com/xKcdBvhsXb
— ANI (@ANI) November 28, 2023
हमेशा याद रहेगा यह जन्मदिन
बता दें कि एनडीआरएफ के कर्मचारी डॉ शैलेश कुमार चौधरी ने बातचीत के दौरान कहा कि मजदूरों सकुशल बाहर निकालने के लिए मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं. साथ ही जब भी मैं अपना जन्मदिन मनाऊंगा. मुझे यह दिन, दृश्य और बचाव अभियान याद आएगा. दरअसल चौधरी का जन्मदिन 28 नवंबर को होता है. बता दें कि मजदूरों के बाहर स्वागत के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह टनल के पास पहुंचे थे. सीएम धामी ने श्रमिकों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.