बचाव अभियान के सफल होने पर NDRF की टीम ने मनाया जश्न, जन्मदिन के मौके पर केक काट कहा- यह दृश्य हमेशा याद रहेगा

0

Uttarkashi Rescue Operartion: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में पीछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया. जिसके लिए बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया गया था. वहीं इस सफलता के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने केक काट कर जश्न मनाया. साथ ही एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहिदी ने कहा कि हमारे लिए फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. इस अभियान के अंतिम चरण एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा कई एजेंसियों का एक संयुक्त अभियान चलाया गया था.

चुनौतियों से निपटने के लिए रहते हैं तैयार

बता दें कि मजदूरों को सकुशल निकालने पर एनडीआरएफ के सुरेश कुमार दराल ने कहा कि हमारे अधिकारी हमेशा इस तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. यह अभियान हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक था. वहीं एक अन्य एनडीआरएफ कर्मचारी ने कहा कि हमनें अंदर घुस कर सभी फंसे मजदूरों को बाहर निकाला साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया.

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif के टॉवल फाइट सीन पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसे देखना प्रेरणादायक…

हमेशा याद रहेगा यह जन्मदिन

बता दें कि एनडीआरएफ के कर्मचारी डॉ शैलेश कुमार चौधरी ने बातचीत के दौरान कहा कि मजदूरों सकुशल बाहर निकालने के लिए मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं. साथ ही जब भी मैं अपना जन्मदिन मनाऊंगा. मुझे यह दिन, दृश्य और  बचाव अभियान याद आएगा. दरअसल चौधरी का जन्मदिन 28 नवंबर को होता है. बता दें कि मजदूरों के बाहर स्वागत के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह टनल के पास पहुंचे थे. सीएम धामी ने श्रमिकों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- Kajol-Ajay की ‘इश्क’ के 26 साल पूरे, अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर, अभिनेता का जवाब- क्या यह वह फिल्म नहीं है जिसमें…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.