Diwali पर Uttarkashi में कुदरत ने बरपाया कहर, सुरंग से भूस्खलन से कई मजदूर फंसे, राहत कार्य जारी
Uttarakhand Tunnel Collapse: हिंदुस्तान में दिवाली के दिन भी कुदरत ने अपना कहर दिखाया है. दिवाली के दिन रविवार (13 नवंबर) को उत्तरकाशी-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन के चलते सुरंग का एक हिस्सा धंस गया. वहीं इस भूस्खलन में 40-45 लोगों के फंसे होने की खबर है. फिलहाल उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्क्यारा टनल में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. सिलक्यारा कंट्रोल रूम ने बताया कि वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे लोगों से संपर्क किया गया सभी सुरक्षित हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
बता दें कि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. टनल के अंदर फंसे मजदूरों को पाइपलाइन के तहत खाना पहुंचाया जा रहा है. साथ ही पाइपलाइन के जरिए टनल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. बता दें कि मजदूरों से संपर्क में रहने के लिए संदेश को कागज पर लिख कर पाइप लाइन के जरिए आदान-प्रदान किया जा रहा है. वहीं अधिकारियों की ड्यूटी 24 घंटे घटनास्थल पर रहत बचाव कार्य को देखने के लिए लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- बेटे Vijayendra के अध्यक्ष बनने पर Yediyurappa ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैंने नहीं की कोई वकालत
तेजी से निकाला जा टनल के अंदर का मलवा
बता दें कि टनल से मजदूरों को निकालने के लिए तेजी से पाइपलाइन बिछा कर मलवा निकाला जा रहा है. प्रांतीय रक्षक दल के जवान रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि हमें कल (रविवार) दुख हुआ क्योंकि हम फंसे हुए लोगों से संपर्क नहीं कर पाए. परंतु फिर उस के बाद हम उनसे संवाद करने में सक्षम हुए. बता दें कि सुरंग का लगभग 30-35 मीटर हिस्सा टूट गया है. जिसमें करीब 40-45 लोगों के फंसे होने की जानकारी है.
ये भी पढ़ें- एक घंटे में आए 1000 से ज्यादा भूकंप, धरती के इस हिस्से में फैली दहशत! जानें इस खूबसूरत जगह का नाम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.