Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला (Uttarakhand Tunnel Accident) इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह ये है कि सिल्कयारा टनल में 40 नहीं बल्कि 41 मजदूर फंसे हुए हैं. जी हां, खबर है कि टनल में 40 नहीं बल्कि 41 मजदूर हैं. जो रविवार से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. सरकार उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन सफल नहीं हो पाई है. इस दौरान कुछ दिल छू लेने वाली घटनाएं भी सामने आई हैं.
‘मां को मत बताना सुरंग में हूं’
सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूरों में से एक मजदूर पुष्कर हैं. वे बहुत थके हुए हैं. उन्होंने अपने भाई विक्रम सिंह से बात करते हुए ऐसी बात कही, जिसे जानकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. पुष्कर ने कहा- भाई, मैं यहीं ठीक हूं. मेरे साथ और भी मजदूर हैं. माँ को यह मत बताना कि मैं यहाँ सुरंग में फँस गया हूँ. अगर तुम मां को सच बताओगे तो वह चिंतित हो जाएंगी. पुष्कर के भाई विक्रम ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाई को चिंता है कि कहीं सच जानकर उसकी मां नाराज न हो जाए.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023, IND Vs AUS: कल्पना से परे होगा World Cup Final, Special Air Show समेत दिखाए जाएंगे कई करतब
विक्रम ने आगे क्या बताया?
विक्रम ने बताया कि हमारे पास पुष्कर से बात करने के लिए कुछ ही सेकंड थे. इसलिए मैंने सबसे पहले उनका हाल जाना और उन्हें बाहर चल रहे बचाव अभियान के बारे में बताया. बता दें कि विक्रम उत्तराखंड रोडवेज में हेल्पर के पद पर काम करते हैं. जैसे ही उन्हें भाई के सुरंग में फंसे होने की सूचना मिली तो वह उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए. हालांकि, माता-पिता को पड़ोसियों से पुष्कर के सुरंग में फंसे होने की जानकारी मिली. जिसे विक्रम ने पुष्कर को नहीं बताया.
‘आप हमें कब बाहर निकालोगे?’
बचावकर्मी सुरंग में फंसे 41 लोगों से लगातार संवाद कर रहे हैं, ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके. वेल्डिंग कार्य में लगे मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हम लगातार सुरंग में फंसे लोगों से बात कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं. लेकिन, उनका एक ही सवाल है- आप हमें कब बाहर निकालोगे?
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.