8 दिसंबर को देवभूमि उत्तराखंड जाएंगे PM Modi, Global Investor Summit 2023 को करेंगे संबोधित

0

Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को देवभूमि उत्तराखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का भी उद्घाटन करेंगे. देवभूमि में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान पीएम समिट में शामिल होने वाले उद्योगपतियों के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस इन्वेस्टर समिट का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में उद्योग को बढ़ावा देना है ताकि राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके.

8 दिसंबर को देवभूमि दौरा करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने की खबर भी सामने आई है. प्रधानमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का उद्घाटन करने के लिए सुबह 10:30 बजे देहरादून पहुंचेंगे. यह कार्यक्रम देहरादून के वन अनुसंधान केंद्र में आयोजित किया जाना है. इस उद्घाटन सत्र के बाद पीएम समिट में मौजूद सभी मेहमानों को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया है. अपने दौरे के दौरान पीएम सीएम धामी और तमाम शीर्ष अधिकारियों समेत उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha में जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पास, POK के लिए 24 सीटें आरक्षित, जानें गृह मंत्री शाह ने क्या कहा?

पीएम के स्वागत के लिए देवभूमि तैयार

खबर है कि पीएम के स्वागत के लिए 1000 लोगों की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दिखाएंगे. इसके साथ ही स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता भी पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. कहा जा रहा है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के तहत राज्य में निवेश का क्रम बढ़ेगा. जानकारी के मुताबिक, इस समिट में देश-विदेश के तमाम उद्योग जगत के चेहरे हिस्सा लेंगे. इस समिट को सीएम पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रभु राम की भक्ति में राममय होंगे Sachin Tendulkar-Virat Kohli, सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का मिला न्योता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.