Uttarakhand News: टनल में एक-एक सांस के लिए लड़ रही 40 जिंदगियां, PMO ने जारी किया मदद का ऐलान

0

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग (Uttarakhand News) में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और आला अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर हैं और उनके मार्गदर्शन में राहत कार्य लगातार जारी है. इस बीच पीएमओ से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ऐलान किया गया है कि सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए अब भारतीय सेना की मदद ली जाएगी. पीएमओ ने यह घोषणा तब की जब बीती रात रेस्क्यू के दौरान ड्रिलिंग मशीन फेल हो गई. खबर है कि आज दोपहर तक सेना का मालवाहक हरक्यूलिस सभी जरूरी उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचेगा और राहत कार्य चलाया जाएगा.

मजदूरों को सेना बचाएगी

उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिल्कयारा में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा टूटने से 40 मजदूरों की जान खतरे में है. मजदूर 72 घंटे से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे हैं. हालांकि इस दौरान एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है. जानकारी के मुताबिक अब मजदूरों को बचाने के लिए भारतीय सेना को तैनात किया गया है. इस संबंध में पीएमओ ने ड्रिलिंग मशीन फेल होने के बाद मजदूरों को निकालने के लिए भारतीय सेना की मदद ली जाएगी. आज दोपहर तक सेना का मालवाहक वाहन हरक्यूलिस सभी जरूरी उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंच जाएगा और जल्द ही मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे Sahara Group के संस्थापक सहाराश्री Subrata Roy, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

CMO ने जारी किये निर्देश 

गौरतलब है कि फंसे मजदूरों को बचाने के लिए सीएमओ की कड़ी निगरानी जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अपडेट लेकर हालातों का जायजा ले रहे हैं. सीएमओ की ओर से यह भी दावा किया गया है कि सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द ही बचा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-  IND Vs NZ Semifinal: क्या सेमीफाइनल मैच में होने वाले हैं बड़े बदलाव, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.