देवभूमि उत्तराखंड में PM Modi का नया नारा, कहा- Made in India के बाद Wed in India को दें बढ़ावा

0

Uttarakhand Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर वोकल फॉर लोकल का नारा दिया. उन्होंने कहा कि अब हमें इससे आगे बढ़कर लोकल फॉर ग्लोबल पर ध्यान केंद्रित करना होगा. पीएम ने अपने संबोधन (Uttarakhand Global Investors Summit 2023) में कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने काफी विकास किया है. जिसके चलते सरकारी योजनाओं की वजह से सिर्फ 5 साल में 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं.

वोकल फॉर लोकल पर जोर

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में बोलते हुए कहा कि राज्य में बड़े विकास कार्यों ने हर निवेशक के लिए दरवाजे खोल दिये हैं. आज उत्तराखंड में ग्रामीण सड़कों पर बहुत तेजी से काम चल रहा है, वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर दो घंटे का होने वाला है. पीएम मोदी ने राज्य के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड एक नया ब्रांड बनकर उभरने वाला है.

ये भी पढ़ें- Lalduhoma बने Mizoram के नए मुख्यमंत्री, एक समय संभाला था Indira Gandhi की सुरक्षा का जिम्मा

21वीं सदी का दशक उत्तराखंड

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है. इसके साथ ही पीएम ने ‘वेड इन इंडिया’ आंदोलन शुरू करने की भी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि मेड इन इंडिया की तरह ‘वेड इन इंडिया’ आंदोलन शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं खासतौर पर इस देश के अमीर लोगों से कहना चाहता हूं कि जब आप यहां शादी कर सकते हैं तो विदेश में शादी जाने की क्या जरुरत? जैसे मेक इन इंडिया हो रहा है, वैसे ही ‘वेड इन इंडिया’ भी होना आज के भारत की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-  Animal से लोगों के दिलों पर छाने वाली Tripti Dimri का पसंदीदा क्रिकेटर कौन? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.