Uttar Pradesh News: गंंदा और प्रदूषित पानी पीने से तीन बच्चों की मौत, डाक्टरों ने माना गंदे पानी की वजह से फैली बीमारी..

0

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है। यहां पर गंगा का गंदा पानी पीने के कारण डायरिया फैल गया है। जिससे अब तक तीन बच्चों की मौत हो गई है। इन तीन बच्चों में दीक्षा दो साल की, मोहित भी दो साल का था जबकि हिमांशु की उम्र महज चार साल थी। दीक्षा और मोहित सगे भाई बहन थे।

200 से ज्यादा लोग बीमार

गंगा का गंदा पानी का प्रकोप से गांव में 200 से ज्यादा लोग डायरिया से जूझ रहे हैं। जिनमें से 10 की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है।

डॉक्टर ने क्या कहा?

वहीं डाक्टरो का कहना है कि बीमारी तालाब के पानी के प्रदूषण की वजह से फैली है इसलिए पानी के सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि पानी बिना गर्म किया ना पिए। साथी साथ गंगा का पानी न पीने की भी सलाह दी जा रही है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.