Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार रात बड़ी घटना सामने आई, दरअसल रविवार देर रात कुछ चोरों ने मिल कर एटीएम पर धाबा बोल दिया और एटीएम मशीन को काट कर ले गए. मिली जानकारी के मुताबिक चोर अपने साथ पिकअप वैन लेकर आएं थे. चोरी ने देर रात एटीएम मशीन को काटा और पिकअप वैन में सवार होकर फरार हो गए. वहीं ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अखिलेश ने खड़े किए सवाल
वहीं इसी बीच विपक्ष यूपी की योगी सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रही है. यूपी विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जम कर हमला बोला है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा “यूपी में अपराधी हर दिन भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं और मुँह भी चिढ़ा रहे हैं. आज बेख़ौफ़ लूटेरे एटीएम ही नहीं भाजपा सरकार के अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस के सारे दावे भी पिकअप में लाद के ले गये हैं. भाजपा ने उप्र को अपराधियों का अभयारण्य बना दिया है.”
यूपी में अपराधी हर दिन भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं और मुँह भी चिढ़ा रहे हैं। आज बेख़ौफ़ लूटेरे एटीएम ही नहीं भाजपा सरकार के अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस के सारे दावे भी पिकअप में लाद के ले गये हैं।
भाजपा ने उप्र को अपराधियों का अभयारण्य बना दिया है। pic.twitter.com/msXF1TXWw0
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2024
ये भी पढ़ें:- PM Modi का जल्द होगा UAE में भव्य स्वागत, भारतीय प्रवासियों को करेंगे संबोधित
पुलिस जांच में जुटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएम में करीब 30 लाख रुपए थें. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर और डीसीपी सिटी मामले की जांच के लिए पहुंचे. वहीं पुलिस ने भारतीय दण्ड सहिता 457 (गृहभेदन)और 380 (चोरी) के मुकदमे में एफआईआर दर्ज कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कुल पांच चोर इस घटना में शामिल हैं. चोर एटीएम को लेकर राजस्थान की ओर बढ़ते हुए दिखें हैं. वहीं पुलिस ने राजस्थान जाने वाले रास्ते में चेकिन चालू कर दिया है, साथ ही राजस्थान बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut ने फिर किया बॉलीवुड पर हमला, अब इस एक्टर की फिल्म को बताया खतरनाक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.