Joe Biden Israel: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को अपने इजरायल की यात्रा पर जाएंगे. इसकी जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी है. ब्लिंकन ने जानकारी देते हुए कहा इजरायल हमास से जारी लड़ाई के बीच उनकी यह एकजुटता यात्रा होगी. जो बाइडन इजरायल के बाद जॉर्डन और मिस्र यात्रा पर रहेंगे. और वहां के राष्ट्रपतियों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि ब्लिंकन पहले ही इजरायल की यात्रा कर चुके है. अपने यात्रा में अमेरिकी विदेश मंत्री इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ रक्षा मंत्रालय में लगभग आठ घंटे तक बैठक की थी.
बाइडेन को गाजा के नागरिकों की चिंता
अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल को अपने नागरिकों को हमास और आतंकवादियों से बचाने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि बाइडन इजरायल आकर यह जानेंगे कि उसे अपने रक्षा के लिए क्या चाहिए. अमेरिका इजरायल को हमेशा मदद के लिए तैयार. ब्लिंकन ने कहा कि बाइडन इजरायल से यह जानेंगे कि वह अपने अभियानों को कैसे संचालित करेगा, जिससे लोगों को कोई दिक्कत नही हो. गाजा में आम लोगों हताहत नहीं हो और मानवीय सहायता इस तरह से मिल सके, जिससे हमास को कोई फायदा न हो.
ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश
अमेरिका ने हर कदम पर दिया साथ
बताया जाता है कि इजरायल को हमेशा से अमेरिका का साथ मिलता है. आज इजरायल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन के नाम पर एक किबुत्ज है। अमेरिका हर साल इजरायल को अरबों डॉलर की सैन्य सहायता देता है। अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहले भी इजरायल की मदद की थी. योम किप्पुर युद्ध साल 1973 में शुरू हुआ था. इस युद्ध में सात अरब देश इजरायल के खिलाफ लड़े थे. ये युद्ध 6 से 25 अक्टूबर तक चला था. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने मिस्र और इजरायल के बीच शांति स्थापित की थी. इजरायल और फलिस्तीनियों के बीच शांति स्थापित करने में बिल क्लिंटन ने बड़ी भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें- आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.