G-20 सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, पीएम मोदी के साथ थोड़ी देर में बैठक

0

Joe Biden: जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक कन्वेंशन सैंटर में होने वाला है. शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटिनियो गुटरेस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अनेको देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके है। लेकिन अब इसी कड़ी में इस सम्मेलन के सबसे बड़े प्रतिभागी देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम शामिल हो गया है। 8 सितंबर आज करीब शाम 7 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति अपने विशेष विमान से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरे है। G-20 के इतने बड़े आयोजन के समय यह भारत को गौरवपल क्षण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में जी-20 मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के 7 स्टार होटल आईटीसी मौर्या शेरेटन को विशेष सुरक्षा घेरे के साथ कवर किया गया है। पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति को रीसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। सुपरपॉवर ने दिल्ली में हाथ हिलाकर सभी स्वागतकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वह स्पेशल वाहन के साथ अपने होटल के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!

पुतिन-जिनपिंग की अनुपस्थिति के कारण बाइडेन बड़े प्रतिनिधि

अमेरिका का कद विश्व में सबसे बड़ा माना जाता है। ऐसे में रूसी राष्ट्रपति के व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनुपस्थिति के चलते पूरे विश्व की नजरें जो बाइडेन पर टिकी है। जो कि पूरे विश्व में सबसे बड़े प्रतिनिधि के रूप में इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे है।

ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.