अमेरिकी संसद ने भारतीय वायु सेना को विशेष तोहफा, एयर जेट इंजन बनाने के ऐतिहासिक सौदे को मिली मंजूरी
U.S Defense Deal: भारत और अमेरिका के बीच वायुसेना के लिए वायुयानों के इंजन बनाने की ड़ील पक्की हो चुकी है। रिपोर्टों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका (US) कांग्रेस ने अगले महीने G-20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति जो बिडेन की नई दिल्ली यात्रा से पहले भारत के साथ जीई जेट सौदे को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ कर दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि जो बिडेन प्रशासन के फैसले पर कांग्रेस की कोई आपत्ति नहीं होने से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ कंपनी के समझौते के क्रियान्यवन का रास्ता साफ हो गया है, जिसमें भारत में जेट इंजन का निर्माण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और लाइसेंसिंग व्यवस्था शामिल है।
भारतीय वायुसेना को मिलेगी मजबूती
GE एयरोस्पेस और Hindustan Aeronotics Limited ने भारत में निर्माणाधीन हल्के लड़ाकू विमान (LCA) MK-2 के लिए AF-414 जेट इंजन के उत्पादन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। यह समझौता इसी साल 22 जून को हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर थे। व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस समझौते की मंजूरी के बाद भारतीय वायुसेना की ना सिर्फ ताकत बढ़ेगी। बल्कि भारत का रक्षा आयात पर खर्च भी कम होगा।
ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों को बड़ा झटका, Mayawati नहीं होंगी INDIA गठबंधन का हिस्सा, ट्वीट कर बताई नाराजगी की वजह
तीन दिनों तक भारत में रहेंगे Joe Biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन नई दिल्ली में G-20 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए 7 से 10 सितंबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। ऐसे में उनकी यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच समझौते को आगे बढ़ाने के कदमों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है। G-20 सम्मेलन की भारत मेजबानी कर रहा है। इसी बीच दिल्ली के लुटियंस जोन को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया जा रहा है। अमेरिकी प्रतिनिधित्व मंडल को ठहराने के लिए दिल्ली के 7 स्टार होटल को बुक किया गया है।
ये भी पढ़ें- Arshad Nadeem के सवाल पर Neeraj Chopra की मां ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद, कही दिल छूने वाली बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.