अमेरिका में जमकर बरसा Shahid Afridi का बल्ला, 300 के स्ट्राइक से की Gambhir के बोलर्स की धुनाई

0

US Masters T10 League 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) एक बार फिर मैदान पर वापसी की. जहां वह अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. दरअसल, अमेरिका में खेली जा रही यूएस मास्टर्स टी10 लीग में सोमवार (21 अगस्त) को शाहिद अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने गौतम गंभीर की टीम के सामने खेलते हुए चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से लोगों का दिल जीत लिया.

300 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 में न्यूयॉर्क वॉरियर्स के लिए खेलते हुए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की. जहां 43 साल के अफरीदी का पुराना अंदाज देखने को मिला. उन्होंने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की, जिसके सामने गंभीर की टीम के गेंदबाज बेबस नजर आए. इस पारी में अफरीदी ने 12 गेंदों पर 37 रन ठोके. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 308.33 का रहा. बता दें कि गंभीर और अफरीदी की टीमों के बीच बिल्कुल वैसी ही भिड़ंत देखने को मिली जैसी प्रशंसकों को उम्मीद थी.

ये भी पढ़ें- Ladakh की सड़कों पर Rahul Gandhi ने दोड़ाई KTM Bike, जन्मदिन के मौके पर किया पिता Rajiv को याद

न्यू जर्सी लेजेंड्स ने गंभीर को हराया

बता दें कि इस मैच में बारिश की रुकावट के कारण यह मैच 5 ओवर का हुआ, जिसमें गौतम गंभीर की न्यू जर्सी लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफरीदी की आक्रामक पारी की बदौलत न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए. जवाब में नॉर्दर्न न्यू जर्सी ने महज 4.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. जिसमें सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और क्रिस्टोफर बार्नवेल ने बेहतरीन पारी खेली.

ये भी पढ़ें- Karan Sangwan के बाहर होने से बढ़ी सियासी हलचलबातचीत में टीचर ने जताया दुखबताई बड़ी वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.