Urvashi Rautela को मिला iPhone चोर का ईमेल, लिखा- फोन चाहिए तो पूरी करो मेरी डिमांड
Urvashi Rautela: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान उनकी 24 कैरेट रियल गोल्ड iPhone चोरी हो गई थी, जिसकी वजह से अभिनेत्री चर्चाओं में बनी हुई हैं. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर खुद अभिनेत्री ने एक पोस्ट साझा कर दी थी. अभिनेत्री ने लोगों से मदद की भी गुहार लगाई थी. बता दें कि अभिनेत्री के फोन का अब पता चल गया है. दरअसल अभिनेत्री को खुद चोर ने ईमेल भेजा और iPhone वापिस करने के बदले एक बड़ी शर्त भी रख दी है.
Iphone चोर ने उर्वर्शी को किया मेल
बता दें कि उर्वर्शी रौतेला को खुद Iphone चोर ने मेल भेजा है. वहीं अब अभिनेत्री को अपना फोन वापिस चाहिए तो उन्हें इस ईमेल के मुताबिक चोर की शर्त पूरी करनी पड़ेगी.
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम स्टोरी के मुताबिक Groww Traders नाम से एक मेल आया है. इस मेल में लिखा है कि आपका फोन मेरे पास है. अगर तुम्हें ये वापिस चाहिए, तो तुम्हें कैंसर से मेरे भाई को बचाने में मेरी मदद करनी होगी. बता दें कि अभिनेत्री ने स्क्रीनशॉट लगते हुए उसपर थंब्स-अप का साइन लगाया है. जिसका मतलब ये है कि अभिनेत्री चोर का शर्त पूरी करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra में PM Modi ने किया 511 कौशल केंद्र का शुभारंभ, प्रमोद महाजन के नाम पर शुरू हुई योजना
कैसे चोरी हुआ फोन?
बता दें अभिनेत्री का फैसला सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल 14 अक्टूबर को उर्वशी रौतेला का फोन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से चोरी हुआ था. जिसके बाद अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने ट्वीट कर फैंस को चोरी की जानकारी दी. अभिनेत्री के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए अटेंशन सीकर बताया. वहीं कुछ यूजर्स ने क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम लेकर उनको ट्रोल किया.
ये भी पढ़ें- Telangana चुनाव से पहले सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे Rahul Gandhi, कर्मचारियों से बात करते हुए सुनीं शिकायतें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.