Ben Stokes के कैच पर हंगामा, बाल-बाल बचे Steve Smith, आउट या नॉट आउट? देखें Video
Ashes 2023: एशेज सीरीज 2023 के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें मैच में एक कैच चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 39 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्हें ऐसा जीवनदान मिला जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आउट होने से बाल-बाल बचे. ये नजारा 66वें ओवर में देखने को मिला.
बेन स्टोक्स ने एक हाथ से कैच पकड़ा
जब मोईन अली ने इस ओवर की पहली गेंद फेंकी तो स्मिथ ने एक पैर आगे बढ़ाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकराकर लेग स्लिप की ओर उड़ गई. यहां खड़े फील्डर बेन स्टोक्स तुरंत एक्शन में आए और छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने जश्न मनाने के लिए गेंद को ऊपर फेंकना चाहा, लेकिन गेंद नीचे गिर गई. यह देखकर अंग्रेज खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन फिर अंपायर ने नोट आउट करार दिया.
Out or not out? 🤷♂️ #EnglandCricket| #Ashes pic.twitter.com/q2XCJuUpxM
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
ये भी पढ़ें: ‘Dream Girl 2’ का टीजर हुआ रिलीज, पूजा बनकर एक बार फिर दिल चुराने आ रहे Ayushmann Khurrana
कैच क्लीन नहीं होने पर बाल-बाल बचे स्मिथ
ये वाकिया मैच के 66वें ओवर में जिसमें अंपायर ने नोट आउट का फैसला सुनाया. जिसके बाद इंग्लैंड कप्तान स्टोक्स ने तुरंत रिव्यू लिया. जहां अल्ट्रा-एज में भी ये साफ़ हुआ कि गेंद स्मिथ के ग्लव्स को छूकर गयी थी, लेकिन कप्तान स्टोक्स कैच लेकर अतिउत्साहित हो गए ऐसे में उनके हाथ से गेंद जमीन पर गिर गई जिसके चलते अंपायर ने कात्च क्लीन ना होने की वजह से इसे नॉटआउट करार दिया.
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.