Neeraj Chopra की जीत के बाद Pakistan में हंगामा, अपने ही खिलाड़ी पर भड़के फैंस, देखें Video
Neeraj Chopra: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने रविवार (27 अगस्त) को भाला फेंक फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और स्वर्ण पदक जीता. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे. जिन्होंने 87.82 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. वहीं, नीरज की इस जीत से पाकिस्तान फैंस नाराज हैं.
नीरज की जीत पर पाकिस्तान में बवाल
जहां भारत में लोग नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न मना रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के लोग गुस्से में हैं. वे सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पाकिस्तान के लोग अपने ही एथलीटों को गाली दे रहे हैं और उन्हें अच्छा खेल खेलने और ठीक से ट्रेनिंग करने की सलाह दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि भारत हमेशा पाकिस्तान से एक कदम आगे रहा है. यह किसी भी क्षेत्र के बारे में हो सकता है.
ये भी पढ़ें- “जिहादियों के पहुंचने से पहले चांद को घोषित करें हिन्दू राष्ट्र”, Chandrayaan-3 की सफलता पर बोले Chakrapani Maharaj
‘हमें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है’
नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत पर ‘क्रिकेट की दुनिया’ नाम के पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी. चैनल से बात करते हुए एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा, ”हम हर बार भारत से हार जाते हैं क्योंकि हम मेहनत नहीं करते. अगर हम सही तरीके से काम करें तो हम निश्चित रूप से भारत को हरा सकते हैं.” एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ”भारत हर क्षेत्र में हमसे आगे है. हम उनसे प्रतिस्पर्धा ही नहीं कर सकते. ऐसी है हमारे देश की वर्तमान स्थिति. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ”हम भारत को आसानी से हरा सकते हैं, लेकिन हमारे खिलाड़ी कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार नहीं हैं. खिलाड़ियों को अपने अभ्यास पर ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- World Athletics Championship में Neeraj Chopra ने जीता गोल्ड, PM Modi समेत भारतीय सेना ने दी बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.