मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा
Manipur Violence: गुरुवार को मणिपुर राज्य से सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. जहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. जिस पर देश की जनता मानवता को शर्मसार करने वाली निंदनीय घटना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं इस पूरे मामले में बॉलीवुड कलाकारों ने भी विरोध जताया है. अक्षय कुमार समेत अन्य कलाकारों ने घटना की निंदा करते हुए प्रतिक्रिया दी है.
एक्टर्स ने की घटना की कड़ी निंदा
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर शौक में हूं. उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिले कि कोई भी दोबारा से ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में नहीं सोचे.
Shaken, disgusted to see the video of violence against women in Manipur. I hope the culprits get such a harsh punishment that no one ever thinks of doing a horrifying thing like this again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2023
वहीं अक्षय के अलावा अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है जिसने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले और जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले. बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घृणित कृत्य पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं दर्द से भरा हूं और यह घटना किसी भी नागरिक समाज के लिए शर्मनाक है.
The video of violence against women in Manipur is horrifying and has shaken me to the core. I pray the women get justice at the earliest. Those responsible must face the most SEVERE punishment they deserve.
— Kiara Advani (@advani_kiara) July 20, 2023
ये भी पढ़े: Virat Kohli का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच, बतौर कप्तान और खिलाड़ी टेस्ट में अव्वल हैं ‘किंग कोहली’
मॉनसून सत्र से पहले दिल्ली में बवाल
आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”इस घटना ने हमारे देश को शर्मसार कर दिया है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि कानून व्यवस्था सख्त बनाएं. चाहे राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या मणिपुर…महिलाओं के सम्मान का मुद्दा हर राजनीति से ऊपर है.” वहीं, इस पूरे मामले पर देश के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रदर्शन को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.
#WATCH | Women Congress workers and leaders protest at Jantar Mantar in Delhi over Manipur situation, demand resignation of CM N Biren Singh pic.twitter.com/jRxpS9jo76
— ANI (@ANI) July 20, 2023
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Dhruv Rathee करेंगे Bigg Boss OTT-2 डेब्यू , जानें उनकी जिंदगी के बारे में
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।