UPI: भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI सिस्टम में अब प्री-अप्रूव्ड लोन को भी किया शामिल

0

UPI New Facility: देश में लगातार यूपीआई ट्रांजेक्शन के इस्तेमाल में इजाफा हो रहा है. यूपीआई की वजह से अब लोग कही से भी आसानी से लेनदेन कर सकते है.वहीं इससे जुडी सुविधा भी बढ़ती जा रही है. बता दें, कि अब इसमें एक और नई सुविधा जुड गई है. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई में अब से प्री-अप्रूव्ड लोन या क्रेडिट लाइन को भी शामिल करने जा रहा है. वहीं इससे लाखों लोगो को फायदा होने जा रहा है.

आरबीआई ने कहा ग्राहकों का होगा फायदा

गौरतलब है कि अभी तक यूपीआई सिस्टम के माध्यम से सिर्फ जमा रकम से ही लेनदेन किया जा सकता था. वहीं अभी तक बचत खाते, ओवरड्रॉफ्ट खाते, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही यूपीआई से जोड़ा जा सकता है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एलान किया है कि लेनदेन के लिए बैंकों की तरफ से जारी प्री-अप्रूव्ड लोन फैसिलिटी को भी यूपीआई सिस्टम में शामिल करने से ग्राहकों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल

अप्रैल में दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव

भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल में यूपीआई का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. बता दें कि इससे बैंकों में पहले से मंजूर कर्ज की सुविधा से स्थानांतरण की मंजूरी देने की बात कही गई थी. इसका मतलब प्री-अप्रूव्ड लोन फैसिलिटी से ट्रांसफर किया भी जा सकता है और फंड ट्रांसफर लिया भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने Aishwarya Rai के साथ रिलेशनशिप को लेकर कही बड़ी बात, कहा- “किसी की वजह से बर्बाद ना करें…”

कैसे करेगा ये काम

भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी, कि इस सुविधा के तहत पहले से मंजूर लोन के जरिए किसी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक को ग्राहक को क्रेडिट इश्यू करने की सुविधा मिलती है. वहीं ये शर्त भी रखी गई की इसके लिए पहले से ग्राहक की अनुमति लेना अनिवार्य है. बता दें कि इस तरह के फंड के जरिए यूपीआई सिस्टम के तहत ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.