UPI in France: फ्रांस में भी चलेगा भारतीय रुपया, PM मोदी बोले- एफिल टावर से होगी UPI की शुरुआत
UPI in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ़्रांस के दौरे पर हैं. जहां हाल ही में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं दौरे के पहले ही दिन भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. खबर है कि भारत का रुपया अब फ्रांस में भी चल सकेगा. जी हां, अगर आप फ्रांस जाने का प्लान बना रहे हैं या पेरिस जाना चाहते हैं तो अब आपको पैसे बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भारत की तरह अब फ्रांस में भी UPI का इस्तेमाल किया जाएगा. जहां दोनों देशों के बीच इस पर डील हो गई है.
ऐसा करने वाला फ्रांस पहला यूरोपीय देश
गौरतलब है कि यूपीआई के मोर्चे पर ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है. वहीं, फ्रांस भारतीय UPI (यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस) लॉन्च करने वाला यूरोप का पहला देश बन गया है. इससे नोट बदलने के झंझट से छुटकारा मिलेगा और यूपीआई को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि भारत के डिजिटल पेमेंट मोड UPI की IMF से लेकर वर्ल्ड बैंक तक ने तारीफ की है. वहीं, फ्रांस दौरे के दौरान पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच यूपीआई के अलावा कई अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर होंगे.
इन देशों में कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल
पिछले कुछ समय में भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि तेजी से मजबूत की है. यूपीआई भी इसी कड़ी में एक बड़ा कदम है. फ्रांस के अलावा अब सिंगापुर में भी लोग यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकेंगे. वहीं, नेपाल और भूटान जैसे देशों में पहले से ही यूपीआई के जरिए भुगतान किया जा रहा है. बता दें, जल्द ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, हांगकांग, ओमान, कतर, यूएई और यूके जैसे देशों में यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा.