Aadhaar card को अपडेट करने की अवधि बढ़ी, जानिए कैसे घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा काम

0

Update Aadhaar: केंद्र सरकार के द्वाराआधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की अवधि बढ़ा दी गई है. अब नागरिक आधार कार्ड को 14 जून तक अपडेट कर सकेंगे. अभी आधार को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च थी. इस फैसले की जानकारी यूआईडीएआई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. यह मुफ्त सेवा सिर्फ माय आधार पोर्टल पर ही उपलब्ध होगी. इससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा. दरअसल, यूआईडीएआई नागरिकों को अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करने का पूरा मौका देना चाहता है.

आधार को जल्द कर लें अपडेट

बता दें कि आधार कार्ड पर 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर है. इसमें भारतीयों की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक पहचान की जानकारी होती है. इसके चलते कोई भी शख्स गलत पहचान नहीं बना सकता. साथ ही किसी भी नागरिक की दूसरे नागरिक से बायोमेट्रिक जानकारी मेल नहीं खा सकती है. वहीं, आधार कार्ड की मदद से फर्जी पहचान का मामला देश से खत्म हो गया है. अगर आपका आधार कार्ड 10 साल या उससे पहले जारी हुआ था. उस स्थिति में नागरिकों से यूआईडीएआई पहचान पत्र और अड्रेस प्रूफ मांग रहा है. ताकि फिर से लोगों की सही जानकारी अपडेट की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: Tejas एयरक्राफ्ट गोला बनकर जैसलमेर में गिरा, पायलट ने कूदकर बचाई जान

आधार कार्ड को इस तरह से करें ऑनलाइन अपडेट

बात दें कि, सबसे पहले नागरिकों को https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अपने आधार नंबर और ओटीपी की मदद से लॉग इन करना होगा. उसके बाद आपकी प्रोफाइल पर पहचान और पते से जुड़ी जानकारियां दिखाई देने लगेंगी. यदि आपका विवरण सही है तो वैरिफाई पर क्लिक कर दें. यदि जानकारी सही नहीं है तो नया पहचान पत्र अपलोड करने की लिए चुनें. फिर उसे अपलोड कर दें. ठीक इसी तरह आपको अड्रेस प्रूफ के तौर पर डॉक्यूमेंट का चुनाव करना होगा. उसे सबमिट करने के बाद अपलोड कर दें.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद Yashasvi Jaiswal के लिए खुशखबरी, ICC ने दिया ये खास तोहफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.