Upcoming IPO: मशहूर ज्वेलरी कंपनी लाएगी 1100 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी को दिए दस्तावेज
P.N Gadgil jewellers: देश में कारोबार के लिए काफी अलग अलग कंपनीज बिजनेस करते हुए पाई जाती है. अपनी अलग अलग मार्केटिंग स्टारटेजी से वो आपने कारोबार को आगे बढ़ाते है. वैसे ही एक ज्वेलर कंपनी मशहूर है पी.न गाडगिल ज्वेलर के नाम से. इस कंपनी ने अपना खुद का आईपीओ लाने का सोचा है. इस ज्वेलर कंपनी की आईपीओ लगभग 1100 करोड़ रुपे की होगी. इस कंपनी ने अपने सारे दस्तावीज भी सेबी(SEBI) में जमा करदिए है. इस कंपनी में इक्वटू शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए 250 करोड़ रुपे दिए जायेंगे. बस इतना ही नहीं बल्कि फ्रेश इक्विटी शेयर 850 करोड़ का जारी भी किया जाएगा
ये भी पढ़ें:- Shahid Kapoor ने पंकज कपूर के बेटे होने के फायदे–नुकसान पर बात की, जो हु खुद के दाम पर हु
माधुरी दीक्षित हैं कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर
ज्वैलरी की इतनी बड़ी कंपनी के 2023 तक कम से कम 33 स्टोर खोल लिए थे. आई का खुदका 2022 में इन्होंने एक मोबाइल एप भी शुरू किया था. उस एप का नाम हां पीएनजी ज्वेलर. बस भारत में ही नही बल्कि इनका एक स्टोर अमेरिका में भी खुला है. कंपनी ने अपनी आप के जरिए गहरकों तक लेटेस्ट डिजाइंस पूछने की सुविधा भी दी है.
इन 33 स्टोर्स के इलावा भी 12 नए और स्टोर यह कंपनी खोलना चाहती है. आईपीओ से मिलने वाले फंड्स का इस्तेमाल यह कंपनी करेगी. इस ज्वैलरी कंपनी ने महाराष्ट्र में 12 में स्टोर्स खोलने का विचार किया है. कंपनी का लिया हुआ लोन भी यह बाकी के स्टोर्स चुकाने में काफी मदद करेंगे. आपको बतादे की इस कंपनी ने माधुरी दीक्षित को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है.
ये भी पढ़ें:- Kapil Sharma के साथ Sunil Grover ने फिर काम करने पर कही बड़ी बात, “पब्लिसिटी स्टंट”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.