UPA चेयरपर्सन Sonia Gandhi ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, पूछा क्या है संसद का विशेष सत्र बुलाने का एजेंडा

0

Parliament Special Session: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर संसद के विशेष सत्र का एजेंडा पूछा है. सोनिया गांधी ने सवाल उठाया, कि बिना सर्वदलीय चर्चा के विशेष सत्र का ऐलान क्यों किया गया. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार 5 सितंबर को कांग्रेस की बैठक भी हुई, और इसके बाद INDIA गठबंधन के दलों के सांसदों के साथ बैठक संपन्न हुई. विशेष संसद सत्र में विपक्ष किन मुद्दों को उठाने वाला है, इसे लेकर बैठक में चर्चा हुई. वहीं, बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया, कि कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई है, और इसके बाद INDIA गठबंधन के दलों की भी बैठक हुई है। कांग्रेस नेता ने बताया, विपक्ष विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेगा. बल्कि देश की जनता के मुद्दों को उठायेगा।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा: मंहगाई, बेरोजगारी, व छोटे व्यापार की बदतर स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है।

  • किसानों को एमएसपी की मांग : किसान आंदोलन के समय एमएसपी की कानूनी गारंटी का वादा किया गया था, इस पर चर्चा.
  • अडानी मामले पर जेपीसी : अडानी समूह को लेकर कथित खुलासों और समूह के मोदी सरकार से कथित रिश्तों पर चर्चा और जेपीसी का गठन करने की मांग.
  • जातीय जनगणना का विषय़: 10 सालों से जनगणना नहीं है। जरूरी साथ ही जातीय जनगणना की मांग.
  • राज्यों से संबंधों पर चर्चा: गैर-बीजेपी शासित राज्यों को परेशान किया जा रहा है. केंद्र- राज्य संबंधों पर चर्चा हो.
  • प्राकृतिक आपदाओं का विषय: कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही हुई है, जिसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया है।
  • चीन सीमा पर तनाव का मुद्दा : चीनी घुसपैठ पर तीन सालों से किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हुई है। इस पर चर्चा की जाए।
  • सांप्रदायिकता का मुद्दा : हरियाणा समेत अलग अलग राज्यों में भय और चिंता का माहौल है. इस पर चर्चा होनी चाहिए.
  • मणिपुर मुद्दे पर चर्चा : चार महीने का वक्त बीतने के बाद भी मणिपुर में हिंसा जारी है. इंफाल में अगले पांच दिनों तक कर्फ्यू लगाया गया है. इस मुद्दे पर सरकार जवाब दे।

ये भी पढ़ें- Vishal Aditya Singh बहुत समय बाद आएंगे शो नजर , पांच साल बाद फिर से करेंगे एंटरटेन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.