यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे, साक्षी मलिक ने साधा निशाना
UP Wrestling Association: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर रेसलर साक्षी मलिक ने तंज कसा है. इसको लेकर साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि देशवासियों को देखना चाहिए कि कैसे गैर कानूनी और सस्पेंडेड रेसलिंग फेडरेशन से मान्यता दिलाकर यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर अपने बेटे करण भूषण को बैठा दिया.
बृजभूषण पर साक्षी मलिक ने बोला हमला
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बहन बेटियों के शोषण का आरोपी बृजभूषण मीडिया के सामने कहता था कि मैंने संन्यास ले लिया है. यह देखो देशवासियों, गैर कानूनी तथा सस्पेंडेड रेसलिंग फेडरेशन के द्वारा मान्यता दिला कर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर अपने बेटे करण भूषण को बैठा दिया. बृजभूषण देश की सरकार एवं जनता को ये बता रहा है कि इस देश में मेरे ऊपर लगाम कसने वाला कोई नहीं है. सरकार से निवेदन है कि बृजभूषण और संजय सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन पर Rakesh Tikait ने दी मोदी सरकार को चेतावनी, बोले- अगर अन्याय हुआ तो…
यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने करण भूषण सिंह
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार (11 फरवरी) को भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू की ओर से एजीएम की मीटिंग बुलाई गई थी. इस दौरान यूपी कुश्ती संघ को लेकर के अध्यक्ष समेत कई पदों पर चुनाव कराए गए थे. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया. जबकि सुरेश चंद्र उपाध्याय को महासचिव पद के लिए चुना गया.
ये भी पढ़ें:- हिंदुस्तान के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर Dattajirao Gaekwad का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.