Delhi-UP में ठंड का कहर बढ़ा, मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान का जारी किया अलर्ट

0

UP Weather, Cyclone Alert: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड शुरू हो गई है. जिसके चलते अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच खबर है कि सर्दी का सितम अभी थमने वाला नहीं है क्योंकि अगले कुछ दिनों तक यूपी के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र गहरे दबाव क्षेत्र में बदल गया है और यह सोमवार को चक्रवात में बदल सकता है, जिससे कई राज्यों में भारी बारिश होगी.

यूपी में चक्रवाती तूफान का अलर्ट

चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में बारिश की चेतावनी है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में 2 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि 3 दिसंबर को बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, 4 दिसंबर को बहुत भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवाओं की भी भविष्यवाणी की है. वहीं 4 दिसंबर की शाम तक गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसी वजह से मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र किनारे या समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेशी सिनेमाघरों में भी है Ranbir Kapoor की Animal का क्रेज, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड

यूपी में कहां है बारिश का अलर्ट?

मौसम विभाग के मुताबिक 6 दिसंबर को आगरा में हल्की बारिश हो सकती है. 6 दिसंबर को अलीगढ़ में बारिश का अलर्ट है. तीसरे और चौथे दिन अघोध्या में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा बंटा, बरेली, बस्ती, गोरखपुर, गाजीपुर, गाजियाबाद, बाराणसी, कानपुर जैसे जिलों में बारिश की संभावना है. इटावा आदि.

ये भी पढ़ें- WPL 2024 की नीलामी में 165 महिला खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, BCCI ने जारी की लिस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.