UP Politics: संसद में शपथ लेने पहुंचे अरुण गोविल तो सत्तापक्ष ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, 80 के दशक निभाई ती श्री राम की भूमिका

0

UP Politics: 18वीं लोकसभा के लिए सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल ने शपथ ली। संस्कृत में शपथ लेने के बाद जब गोविल ने ‘जय श्री राम’ कहा तो उसके तुरंत बाद जय अवधेश के नारे लगने लगे बता दें समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट लल्लू सिंह को मात दी थी सदन शुरू होने के बाद दो दिन बाद से ही अवधेश विपक्ष की लाइन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सबसे आगे बैठ रहे हैं।

‘जय श्री राम’ के लगे नारे 

जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया अरुण गोविल ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने भी संस्कृत में शपथ ली मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने हिंदी में शपथ ली शपथ से पहले उन्होंने ‘राधे-राधे’ का उद्घोष किया।

80 के दशक में बनी थी ‘रामायण’ 

रामानंद सागर ने 80 के दशक में दूरदर्शन के लिए ‘रामायण’ सीरियल बनाया था, जिसकी लोकप्रियता तक आज तक कोई अन्य सीरियल या राम पर बनी फिल्म नहीं पहुंच सकी। उस फिल्म ने अरुण गोविल को राम के किरदार में हमेशा के लिए अमर कर दिया था लोग उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे और आज भी कई एक्टर्स ने फिल्मों और टीवी सीरियलों में राम का किरदार निभाया, पर वैसी लोकप्रियता नहीं मिली, जैसी अरुण गोविल को आज भी मिलती है।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: अभी जेल में ही रहेंगे केजरीवाल, कोर्ट ने कहा- हमारे पास सभी दस्तावेज देखने का समय नहींं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.