Akhilesh को मिला Jayant Chaudhary का साथ! सपा-कांग्रेस विवाद पर पहली बार बोले रालोद अध्यक्ष

0

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी मैदान तैयार हो चुका है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अपना गेम खेल रहे हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन हुंकार भरने को तैयार है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) सियासी दांव लगा रहा है. बता दें कि विपक्षी दलों के द्वारा बनाए गए INDIA गठबंधन में दरार पड़ते हुए दिखाई दे रहा है. जिसकी मुख्य वजह मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हो रहा विधानसभा चुनाव है. दरअसल गठबंधन की दो मुख्य दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच पिछले कुछ दिनों से तकरार देखने को मिल रही है. इसी वजह से विपक्षी गठबंधन में तकरार बढ़ गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का समर्थन मिला है.

जयंत चौधरी ने किया अखिलेश का समर्थन

बता दें कि संभल क्षेत्र में आयोजित हुए किसान-कमेरा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कि और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से समाजवादी पार्टी को दरकिनार करने और उनके प्रत्याशियों के सामने अपने प्रत्याशी उतारने पर अपना पक्ष रखा. वहीं बातचीत के दौरान रालोद अध्यक्ष ने इशारों-इशारों में कांग्रेस के खिलाफ अखिलेश यादव की बयानबाजी को सही ठहराते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई को देख केंद्र ने शुरू किया Bharat Atta Brand, 27.50 रुपये प्रति किलो पर बेचेगी आटा

कांग्रेस को रालोद की नसीहत

दरअसल रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि अब अखिलेश यादव को ही मालूम है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसा बयान दिया है. बात तो नाराजगी की है. कांग्रेस जिस राज्य में बड़ी पार्टी है, यह जिम्मेदारी कांग्रेस की बनती है कि जो सहयोगी दल हैं उन्हें साथ लेकर चले. इंडिया गठबंधन में तकरार के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है कि अखिलेश यादव ने ऐसा मध्य प्रदेश के संदर्भ में कहा है, जहां गठबंधन नहीं हो सका. फिलहाल वह लगातार कह रहे हैं कि हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं.

ये भी पढ़ें- Mohammad Azharuddin को टिकट देकर फंसी कांग्रेस, तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले दर्ज हुई 4 FIR

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.