उत्तरप्रदेश में होने वाली है 50000 से अधिक पदों पर बड़ी भर्ती, आवेदन के लिए ये होगी योग्यता

0

UP Police Recruitment 2023: उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए एक बार फिर से खुशी का मौका है। UPPRPB पुलिस विभाग में 5 साल बाद एक बार फिर सबसे बड़ी भर्ती करवाने की तैयारी कर रहा है. उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लगभग 60,000 पदों पर होने वाली है। राज्य सरकार ने इस बड़ी भर्ती के लिए आधिकारिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इन पदों के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड से करीब 14 कंपनियां ने संपर्क किया है. कंपनी की पिछली हिस्ट्री को चेक करने के बाद जल्द परीक्षा कराने का नोटिफिकेशन जारी होगा.

2018 के बाद नहीं हुई भर्ती

वर्ष 2018 के बाद से उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड फिर से प्रदेश में बड़ी भर्ती की तैयारियां जोरों पर है। इस भर्ती की खबर आने के बाद प्रदेशभर के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस भर्ती में कॉन्स्टेबल(सिपाही) के 52699 पद, सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) के 2469 और जेल वार्डर के 2833 पदों पर भर्ती होने वाली है। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड कई अहम बदलाव भी कर सकता हैं.

ये भी पढ़ें- MP में शिवराज सरकार पर दहाड़े Rahul Gandhi, कहा- जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं

भर्ती की प्रक्रिया होगा बदलाव

पुलिस विभाग में होने वाली इस भर्ती में योग्य आवेदकों का चयन करने के लिए परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन होगी. इस पर राज्य सरकार वरिष्ठ अधिकारियों से सुझाव मांग रही है। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन ही रखने पर विचार किया जा रहा है। इस भर्ती में सिपाही और जेल वॉर्डर के पदों पर ऑफलाइन परीक्षा होगी। वहीं, सब-इंस्पेक्टर और कंप्यूटर के पदों पर ऑनलाइन परीक्षा होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Scotland में भारतीय उच्चायुक्त को Gurudwara में जाने से रोका, BJP नेता ने की घटना की निंदा

यह होगी भर्ती की योग्यता

पुलिस के कांस्टेबल पदों के लिए महज 12वीं या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है। जबकि उप-निरीक्षक व प्रोग्रामर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना बेहद आवश्यक है। आयुसीमा की बात की जाए, तो कांस्टेबल के लिए 18 से लेकर 23 वर्ष तक के आवेदक आवेदन कर सकते है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.