UP News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। हालांकि, उसकी मौत की न्यायिक जांच चल रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह भी बताया कि मुख्तार अंसारी पहले से बीमार चल रहा था और उसे बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती भी किया गया था। डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि पहले तो हम आपको स्पष्ट कर दें कि मुख्तार अंसारी मौत मामले में, जो भी घटना हुई है वह ज्यूडिशल कस्टडी में हुई है। जेल में मौत हुई है जेल और पुलिस का कोई डायरेक्ट लेना-देना नहीं है।
कोर्ट में भी हृदय की बीमारी के पेपर्स हैं
मुख्तार को पिछले डेढ़ सालों में आठ बार सजा हुई मुख्य माफियाओं में से चिन्हित था। 40 साल का आपराधिक इतिहास है जब भी जेल में मुख्तार को मेडिकल की आवश्यकता हुई, उसे दिलवाई गई. मुख्तार को बेस्ट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा कोर्ट में भी पेपर्स हैं कि हृदय की बीमारी से वह पीड़ित था और उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है आगे इसमें मजिस्ट्रियल जांच चल रही है।
मुख्तार के परिजनों ने लगाए आरोप
वहीं मुख्तार के परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं आरोप को लेकर डीजीपी प्रशांत ने कहा कि लोकतंत्र है कोई कुछ भी कह सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि इस में शक की कोई बात नहीं है। कोई व्यक्ति कितनी देर तक अस्पताल में रहेगा वह डॉक्टर के कहने पर होता है। किसी भी अधिकारी के कहने से नहीं होता है। किसी को अगर कोई डाउट है तो जांच चल रही है जाकर अपना बयान दें। वहीं प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है। यहां से कुल 80 लोकसभा सदस्य चुनकर जाते हैं ऐसी स्थिति में इतने बड़े प्रदेश में, सोशल, इकनोमिक डाइवर्सिटी वाले प्रदेश में बहुत मुश्किल होता है।
ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल ने फिर किया राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख, ब्लड शुगर लेवल कम होने का दिया हवाला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।