Abdullah Azam से मिलने जेल पहुंचे मौसा-मौसी, जाना स्वास्थय का हाल

0

UP News: युपी की MP-MLA कोर्ट ने बीते दिनों आजम खान के परिवार के तीन लोगों के खिलाफ सजा का ऐलान किया था. जिसमें आजम खान उनकी पत्नी फातिमा तंजीम और अब्दुल्ला आजम का नाम शामिल है. आजम परिवार को अब रामपुर जेल से हटाकर दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया है. जिसमें आजम खान को सीतापुर जेल तो अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला जेल भेजा गया. जेल में जाने के बाद अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए उनके मौसा-मौसी जेल में पहुंचे. जहां अब्दुल्ला आजम से करीब 25 मिनट तक उन्होंने बातचीत की.

फर्जी प्रमाण-पत्र मामले में है आरोपी

आजम खान का परिवार जिसमें आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी फातिमा तंजीम को आरोपी बनाया गया है. जिसमें तीनों को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. यह मामला अब्दुल्ला आजम से जुड़ा हुआ है. जिसमें उनका फर्जी जन्म-प्रमाण गलत तरीके से बनवाया गया है. दरअसल, हरदोई जिला जेल में अब्दुल्ला आजम बंद है. हरदोई के बिलग्राम में आजम खान की ससुराल और अब्दुल्ला आजम का ननिहाल है. वहीं, हरदोई शहर में ही अब्दुल्ला आजम की मौसी भी रहती है. जो अब्दुल्ला आजम से मिलने जेल पहुंची थी. मौसा-मौसी ने अब्दुल्ला आजम के साथ काफी देर तक बात की.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने लगाई Babar-Rizwan की क्लास, कहा- धोनी और रोहित से सीखें

अब्दुल्ला ने बताया अपना हाल

मौसा-मौसी से मुलाकात के वक्त अब्दुल्ला आजम ने बताया, कि वह खराब स्वास्थय से गुजर रहा है. उसे जेल में ठंड लगने के कारण सर्दी खांसी हो गई है. बता दें, अब्दुल्ला के रिश्तेदार कंबल और कुछ जरूरी सामान लेकर वहां पहुंचे थे. इसके साथ ही अब्दुल्ला ने कहा, कि उनके परिवार का बुरा वक्त चल रहा है. जो धीरे-धीरे कट जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने खोला जीत का पंजा, King Kohli की मास्टरक्लास के आगे न्यूजीलैंड ढेर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.