UP में फिर छिड़ी बंटवारे की जंग, बीजेपी नेता बोले- नहीं बनाना मिनी पाकिस्तान

0

UP News: यूपी में जाति-धर्म की सियासत फिर से सुर्खियों में आ गई है. लेकिन इस बार सत्तारूढ़ भाजपा के नेता ही एक-दूसरे के आमने-सामने है. अंतर्राष्ट्रीय जाट महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के उस बयान के बाद सियासत गरमाई, जब उन्होंने पश्चिमी यूपी को अलग प्रदेश बनाने की मांग कर दी। रविवार को जाट सम्मेलन में बोलते हुए बालियान ने कहा, कि यदि पश्चिमी यूपी अलग से प्रदेश बनता है, तो ना सिर्फ यहां समृध्दि आएगी बल्कि पूरे यूपी का विकास तेजी से रफ्तार पकड़ेगा. इसके साथ ही बालियान ने यह भी सुझाव दिया, पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाना चाहिए, और मेरठ को अलग राज्य की राजधानी बना देना चाहिए.

संगीत सोम बोलें-बनेगा मिनी पाकिस्तान

मेरठ के सरधना से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा, कि यदि पश्चिमी यूपी अलग प्रदेश बना. तो यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा. क्योंकि काफी गांवों की ऐसी संख्या है, जहां पर मुस्लिम आबादी 70 से लेकर 80 प्रतिशत तक की है. और हिंदू समाज की आबादी इन गावों में अल्पसंख्यकों के रूप में है. ऐसे में यदि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाया गया, तो यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा.

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष परी Kalpana Chawla के पिता का निधन, वसीयत में अपने शरीर को लेकर लिखी ये बड़ी बात!

पहले भी उठाई गई अलग राज्य की मांग

यूपी क्षेत्रफल के अनुसार काफी बड़ा है, और जनसंख्या में तो पूरे देश में नंबर एक पर है. ऐसे में इस राज्य से अलग राज्यों की मांग समय-समय पर की गई है. 1960 से लेकर 2014 तक कई बार यूपी को काटकर अलग राज्य बनाने की मांग उठाई गई है. अंतिम बार पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी यूपी को तीन अलग राज्य बनाने की मांग की थी। लेकिन यह बात सिर्फ कागजों व जुबानी वायदों तक ही सिमटकर रह गई.

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.