UP News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि आने वाले दिनों में यूपी में बिजली महंगी हो सकती है. क्या है पूरी खबर? आइए हम आपको बताते हैं.
इतने फीसदी तक बढ़ सकती हैं कीमतें!
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिजली कंपनियों ने एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट यानी एआरआर दाखिल कर दिया है. जिसमें उन्होंने बिजली की खरीद और बिजली बिल से प्राप्त राशि के बीच 11000 से 12000 करोड़ रुपये का अंतर बताया है. जानकारी के लिए बता दें कि नियामक आयोग बिजली कंपनियों द्वारा दाखिल एआरआर को मंजूरी देता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमतें करीब 25 फीसदी तक बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Bengaluru School Threat: 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक साथ भेजा मेल; बम निरोधक दस्ता तैनात
कंपनियों ने एआरआर जमा किया
टैरिफ कानून की बात करें तो इसके मुताबिक, बिजली कंपनियों द्वारा एआरआर दाखिल करने की आखिरी तारीख गुरुवार थी, यानी गुरुवार शाम 5:00 बजे तक सभी कंपनियां अपना एआरआर दाखिल कर सकती थीं. जिसमें सभी कंपनियों ने ऐसा ही किया. जिसके बाद करीब 11 से 12 हजार करोड़ रुपये का अंतर सामने आया है.
बता दें कि कंपनियों ने आरडीएसएस के तहत घाटा दिखाया है, यह घाटा करीब 13.06 फीसदी है. उत्तर प्रदेश में पिछली सभी कंपनियों ने 1,45,0000 मिलियन यूनिट बिजली की जरूरत बताई है. जिसमें करीब 80 हजार से 85 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चौथे मैच में किसकी होगी जीत, ऑस्ट्रेलिया या भारत, जानिए कैसा रहने वाला है मैच में मौसम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.