Lucknow को जल्द मिल सकती है 6 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जानिए ताजा अपडेट

0

UP News: वंदे भारत ट्रेन का दायरा देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पहले से ही कई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर चुका है. ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. यूपी की राजधानी लखनऊ को जल्द ही एक या दो नहीं बल्कि छह वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है. जी हां, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में लखनऊ से मेरठ तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी.

रेलवे अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री के इस ऐलान के बाद रेलवे अधिकारियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. खबरों की मानें तो अगले साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ को 6 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है.

ये हो सकते हैं वंदे भारत ट्रेन के 6 नए रूट

बताया जा रहा है कि ये ट्रेनें लखनऊ, पटना, पुरी, मुंबई, कटरा, देहरादून और मेरठ के बीच चल सकती हैं. ऐसे में अगले 6 महीने में लखनऊ को 6 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. खबरों में दावा किया जा रहा है कि इन सभी रूटों का रेलवे सर्वे पूरा हो चुका है. ऐसे में जल्द ही इस पर काम शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेशी सिनेमाघरों में भी है Ranbir Kapoor की Animal का क्रेज, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड

यात्रियों की मांग पूरी हो सकती है

वहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि काशी और दिल्ली के बीच मौजूदा वंदे भारत ट्रेन के साथ एक और वंदे भारत ट्रेन चलाई जानी चाहिए, ऐसे में यात्रियों की मांग पर रेलवे बड़ा कदम उठा सकता है इस संबंध में.

ये भी पढ़ें- फिर साथ आएगी Kapil Sharma और Sunil Grover की जोड़ी, नेटफ्लिक्स पर नए शो से होगी दोनों की वापसी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.