UP News: उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, इन जिलों में कई लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल सहित अन्य हिस्सों में रविवार को तेज बारिश देखने को मिली.बिजली ने यूपी के अलग-अलग जिलों में भयानक तबाही मचाई है.बिजली की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा में कई लोगों की जान चली गई.मवेशियों पर भी बिजली का कहर देखने को मिला और उनकी मौत की खबर है. आइए जानते हैं कि किन-किन शहरों में आकाशीय बिजली ने तबाही मचाई है.
कुशीनगर मे 5 और गाजीपुर में 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी रविवार को आकाशीय बिजली ने कहर ढाया. यहां पर अलग-अलग इलाकों में चार लोगों की मौत हो गई.साथ में दो मवेशियों की भी जान चली गई.वहीं जिले के जमानियां तहसील के कसेरा पोखरा में अंजलि उम्र 13वर्ष की मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें–वामपंथी विचारधारा पर Mohan Bhagwat का हमला, कहा- प्राइवेट पार्ट्स के बारे में पूछते हैं स्कूल
देवरिया में 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिजली की चपेट में आने की वजह से तीन लोगों की जान चली गई और साथ में दस लोग झुलस गए.वहीं इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहा है. बता दें कि यह घटना तीन अलग-अलग तहसीलों में हुई है. वहीं इसमें से एक मृतक प्रह्लाद के बड़े पिता को जब उनके भतीजे की मौत की खबर मिली तो सदमे की वजह से उनकी भी जान चली गई.
गोंडा में भी बिजली ने ढाया कहर
गोंडा जिले के खरगुपुर थाना के केवलपुर गांव मे कल रविवार को सब्जी के खेत मे काम कर रहे पिता पुत्र पर बिजली गिर पड़ी.जिसकी वजह से 14 वर्षीय आकाश बाबू मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं उसके पिता गंभीर रूप से झुलस गए.जिसके बाद गांव वालों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि आकाशीय बिजली से इस शख्स के इकलौते बेटे के मौत की खबर से घर गांव मे मातम छा गया.
ये भी पढ़ें–IT विभाग की छापेमारी के बाद बदले Azam Khan के सुर, जमकर की PM Modi की तारीफ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.