Jayant Chaudhary के बयान से सियासी हलचल हुई तेज, बोले- बीजेपी पहले अपने घर में चर्चा करे

0

UP News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद संजीव बालियान  (Sanjeev Balyan) ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की आवाज को बुलंद किया. जिसके बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बालियान के इस बयान का कई जगह विरोध देखने को मिला. खुद संजीव बालियान की पार्टी बीजेपी ने ही इस तर्क का विरोध किया. लेकिन कई अन्य राजनीतिक दलों ने इस बात का समर्थन भी किया. इस बीच अब राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान भी सामने आया है. पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल का खासा प्रभाव देखा जाता हैं.

जयंत का संजीव बालियान पर निशाना

रविवार को RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी के मेरठ का दौरा किया. जहां यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर संजीव बालियान के बयान पर निशाना साधा.  और कहा कि, इसको लेकर पब्लिक की पंचायत ना की जाये. पहले अपने घर में पंचायत करें. कि क्या करना है, सरकार इनकी है. जनप्रतिनिधि इनके हैं, यही बात कहकर जीतकर आए, लेकिन ये लोग 10 साल के बाद हिसाब नहीं देना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…

एशियन मेडलिस्ट को किया सम्मानित

जयंत चौधरी ने कहा, कि एनडीए के घटक दलों से भी सवाल भी पूछा जाना चाहिये. क्या राजस्थान में बीजेपी घटक दलों को सीट देगी. दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में सहयोगी है, लेकिन क्या बीजेपी राजस्थान में भी उन्हें स्पेस देगी. जयंत बोले, मेरठ उत्तर भारत के खेल जगत की राजधानी बनने वाला है. मैं खेलों के लिए अपनी 100 फीसदी सांसद निधि देने के लिए तैयार हूं. बता दें, कि जयंत चौधरी मेरठ में शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली खिलाड़ी किरण बालियान को सम्मानित करने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.