UP News: लखनऊ वासियों के लिए अच्छी खबर, जल्द ही शहर में बनेगी सबसे बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. खबर है कि लखनऊ में जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी शुरू होने वाली है. योगी सरकार ने इसके लिए योजना भी बनानी शुरू कर दी है. कानपुर रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की भी तैयारी की जा रही है. जो अब अंतिम स्तर पर पहुंच गया है.
लखनऊ में बनेगी मल्टीलेबल पार्किंग
यह लखनऊ की सबसे बड़ी मल्टीलेबल पार्किंग होगी. प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि ने पार्किंग निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया और इस प्रस्ताव को लेकर सभी तैयारियां पास कर लीं. कानपुर की बात करें तो यह मल्टी लेबल पार्किंग कानपुर के सेक्टर बी में फीनिक्स मॉल के पास बनाई जाएगी. इस मामले में उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर रोड पर फीनिक्स मॉल के पास पार्किंग के लिए आरक्षित जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. यहां लोगों ने चहारदीवारी बना ली है.
ये भी पढ़ें- आत्महत्या या प्रताड़ना कैसे हुई चीन के पूर्व विदेश मंत्री Qin Gang की मौत? अमेरिका के लिए जासूसी का था आरोप!
अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया
एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया है. बाउंड्रीवाल को तोड़कर उसकी जगह बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी. पार्किंग निर्माण के लिए इंजीनियरों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. पार्किंग का प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यहां करीब पांच मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की तैयारी है. सबसे बड़ी जगह होने के कारण यहां 1500 से ज्यादा गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं. इस पार्किंग का लाभ इस क्षेत्र में मॉल और स्टेडियम देखने आने वाले लोगों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- अब घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए मिलेंगे पैसे, Punjab की मान सरकार ने की Farishte Scheme की घोषणा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.