त्योहारों को लेकर CM Yogi ने दिए सख्त दिशा-निर्देश, कहा- अनावश्यक लाउडस्पीकर हटाए जाएं
UP News: देश में अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्थ करने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने नामांतरण, विरासत, पारिवारिक बंटवारे, पैमाइश जैसे आमजन से जुड़े राजस्व वादों के निस्तारण में अनावश्यक लेटलतीफी पर कड़ी नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने कहा है कि राजस्व वादों में ‘तारीख पर तारीख’ की प्रवृत्ति कतई स्वीकार नहीं की जा सकती. उनका कहना है कि ऐसा करने वाले लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि राजस्व कर्मियों के विरुद्ध तो कार्रवाई होगी ही, आवश्यकतानुसार मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी.
त्योहारों पर सुरक्षा का हो पुख्ता इंतजाम
बता दें कि आगामी दिनों में शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दीपावली, छठ आदि त्योहारों का दिन आ रहा है. इन त्योहारों को लोग बड़े ही हर्ष, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज और पुलिस कप्तान सहित हर अधिकारी सड़क पर उतरे. त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में पुलिस को सावधान रहना होगा.
ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश
अनावश्यक लाउडस्पीकर धर्मस्थलों से हटाए जाएं
सुरक्षा इंतजाम के साथ की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत वर्षों में नियोजित प्रयासों से धर्मस्थलों पर अनावश्यक लगे लाउडस्पीकर उतारे गए थे. परंतु कुछ क्षेत्रों से इनके पुनः लगने की सूचना मिल रही है. इसी तरह, त्योहार में अश्लील गीतों और कानफोड़ू डीजे संगीत से भी आम आदमी को समस्या होती है. ऐसी किसी भी गतिविधि को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. बैठक में मुख्यमंत्री जी ने बलरामपुर, सहारनपुर, सीतापुर और मीरजापुर जैसे शक्तिपीठ वाले जनपदों में नवरात्र मेले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारियों से रिपोर्ट ली और श्रद्धालुओं के हित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.