UP News: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, करहल सीट छोड़ेंगे सपा के प्रमुख

0

UP News: अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा देंगे। अखिलेश यादव ने कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ा था और चुनाव जीते थे।

मुझे अब एक सीट छोड़नी पड़ेगी- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे अब एक सीट छोड़नी पड़ेगी। बहुत जल्दी विधानसभा में हम सीट छोड़ने की जानकारी दे देंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा से जल्द ही इस्तीफा देंगे, जहां वह फिलहाल विपक्ष के नेता हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने करहल और मैनपुरी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि चूंकि मैं दो सीटों से चुनाव जीता हूं, इसलिए मुझे एक सीट छोड़नी होगी। इसलिए मैं जल्द ही विधानसभा की सीट छोड़ने के बारे में आपको सूचित करूंगा।

अखिलेश यादव ही सपा संसदीय दल के नेता होंगे- राजेंद्र चौधरी 

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता एवं राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव ही सपा संसदीय दल के नेता होंगे, इसका पहले से ही पता है, लेकिन संसदीय दल का नेता चुनने की औपचारिकता होती है और यह औपचारिकता दिल्‍ली में पूरी होगी।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण और लोकसभा के प्रोटेम स्‍पीकर के चयन के बाद सांसदों का शपथ ग्रहण होगा और उसके बाद संसदीय दल के नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Heat Wave: दिल्ली में 14 जून तक लू चलने की चेतावनी, अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.