तीसरी बेटी पैदा होने पर पति ने महिला को बोला तीन बार तलाक, 8 लोगों पर मामला दर्ज
UP News: उत्तरप्रदेश के बांदा शहर से तीन तलाक का अजीबोगरीब झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां युवक ने तीसरी बेटी पैदा होने पर अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. लेकिन मामला यहीं नही थमा, दहेज डिमांड करते हुए अपनी बीवी को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. इसके बाद आरोपी पति ने तीन बार ‘तलाक- तलाक-तलाक’ बोलकर महिला को घर से बेदखल कर दिया. पीडित महिला ने परेशान होकर पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक, मारपीट जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
2014 में हुई थी महिला की शादी
मामला पैलानी थाना इलाके का बताया गया है. एक महिला ने पुलिस को बताया, कि उसकी शादी वर्ष 2014 में फतेहपुर जिले के युवक से हुई थी. शादी में दहेज ना मिलने से ससुराल पक्ष खुश नहीं था. दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से बार-बार प्रताड़ित किया जाता हैं. जिसके कारण वह अपने मायके में रहती है. और मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण करती है. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी तीन मासूम बेटियां हैं.
ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन
पति ने फोन पर बोला तीन तलाक
पीड़िता ने आरोप लगाया, कि जब तीसरी बेटी पैदा हुई. तो पूरा ससुराल पक्ष बेहद नाराज हुआ. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया. फिर ससुराल पक्ष के लोग महिला के पति को तलाक के लिए उकसाने लगे. जिसके बाद कहने लगा, कि अपने माता-पिता से दहेज में एक लाख रुपये लेकर आ, वरना तलाक दे दूंगा. कई बार समाज के लोगों के साथ पंचायतें हुई. लेकिन सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद पीडित महिला के पति ने तीन बार तलाक बोल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.