UP Lok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण में रायबरेली लोकसभा सीट पर मतदान जारी, वोटिंग बूथ पर लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

0

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रायबरेली लोकसभा सीट पर मतदान जारी है और इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और सांसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल गांधी वहां पहुंचे है, उन्होंने पिपलेश्वर हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की दर्शन के बाद, राहुल ने लोगों से मुलाकात की और फोटो भी खिचवाई मंदिर में उनके दर्शन करने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने उनके साथ फोटो खिंचवाई और आपस में बातचीत की

बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे राहुल गांधी

राबरेली सीट पर राहुल गांधी का भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से मुकाबला है दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हैं रायबरेली कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। इस सीट से उनकी मां सोनियां गांधी चार बार सांसद रही है इस बार राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं, इस सीट पर बरसों से कांग्रेस पार्टी का राज रहा है।

राहुल गांधी ऐसे समय में रायबरेली पहुंचे हैं जब कांग्रेस पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि कई बूथों पर मतदान के दौरान गड़बड़ियां की जा रही है पूजा के बाद राहुल गांधी यहां से बछरावां के बूथों पर गए और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बात की और ये जाना कि बूथों का क्या हाल है यहां से होते हुए वो आगे हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में मतदान केंद्रों पर जाएंगे और लोगों से मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: “BJP सीएम केजरीवाल पर हमले की योजना कर रही है, जिसमें उनकी जान भी जा सकती है”- संजय सिंह का बड़ा दावा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.