UP Lok Sabha Election 2024: कन्नौज में अखिलेश यादव पर फेंके गए जूते? जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच

0

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जूते फेंके जा रहे हैं, सोशल मीडिया साइट एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव बस की छत पर हैं और उन पर जूते फेंके जा रहे हैं, अखिलेश के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो का सच कुछ और ही है। यहां देखिए वो वायरल वीडियो जिसमें देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव पर जूते फेंके जा रहे है।

 

क्या है वीडियो का असली सच?  

दरअसल मामला ये है कि अखिलेश पर जूते नहीं फेंके जा रहे हैं बल्कि उन पर सपा कार्यकर्ता फूल और मालाएं बरसा रहे हैं, कन्नौज में नामांकन के बाद सपा प्रमुख ने एक रोड शो किया था। ये वायरल वीडियो उसी रोड शो का है जिसे एडिट कर के सोशल मीडिया पर 4-5 मई 2024 के बीच पोस्ट किया गया है।  वीडियो में अखिलेश के साथ एक महिला भी देखी जा सकती हैं, वह औरैया जिला स्थित बिधुना विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेखा वर्मा हैं।

जिस वीडियो को एडिट कर के वायरल किया जा रहा है वह 27 अप्रैल का है उसी दिन अखिलेश ने कन्नौज के रसूलाबाद में रोड शो किया था कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले रसूलाबाद में अखिलेश ने बड़ा रोड शो किया था।

ये भी पढ़ें-  विक्रांत मैसी ने पैसों के लिए कैब ड्राइवर से की गाली गलौज, बदतमीजी करते हुए नजर आए एक्टर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.