UP Lok Sabha Election 2024: रविकिशन ने साधा विपक्ष परल निशाना, कहा- राहुल चले जाएंगे इटली, अखिलेश खेलकूद कर ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना
UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने से पहले बीजेपी के सांसद प्रत्याशी रविकिशन शुक्ला अपने परिवार के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में उन्होंने विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया रुद्राभिषेक के बाद श्री रविकिशन ने गोरखपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद दोनों युवराज इटली और ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे।
गोरखनाथ मंदिर में दर्शन और रुद्राभिषेक के बाद सांसद प्रत्याशी रविकिशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग और हर समाज का भला किया है। किसानों ने आत्महत्या करना बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से उत्तम प्रदेश बना दिया है और माफिया सभी प्रदेशों से गायब हो गया है। गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है केंद्र और प्रदेश सरकार ने अनगिनत कार्य किए हैं और गोरखपुर पूरे भारत में एक मिसाल पेश कर रहा है।
राहुल और अखिलेश पर रविकिशन ने साधा निशाना
रविकिशन ने आगे कहा कि आज गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा से यही विनती की है कि मैं खड़ाऊ रखकर फिर सेवा करूं, अब दोबारा खड़ाऊ मंदिर में लाकर रखकर सेवा करने की तैयारी में लगा हुआ हूं। गोरखपुर की देवतुल्य जनता लाखों की संख्या में वोट देने जा रही है भोजपुरिया समाज भी पीछे नहीं रहेगा। वह भी बढ़ चढ़कर इस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है सभी वर्ग चाहते हैं कि रामराज्य और सनातन विचारधारा जीवित रहे। एक गरीब का कल्याण हो 25 करोड़ गरीब जनता को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
अपने लोकप्रिय नेता को चुनने पूरा देश जा रहा है- रविकिशन
रविकिशम यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होनें कहा कि विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है गांव-देहात, समाज-बिरादरी का चुनाव नहीं है अपने लोकप्रिय नेता को चुनने पूरा देश जा रहा है। आज का दिन बहुत ही शुभ है और ऐतिहासिक जीत के बाद 4 जून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को ऐतिहासिक देश बनाने का कार्य करेंगे। कई ऐतिहासिक निर्णय होंगे, जो देश के हित में होंगे विकसित भारत के पद पर देश तेजी के साथ दौड़ने लगेगा दोनों युवराज के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग खेलकूद कर चले जाएंगे एक इटली चला जाएगा तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया चला जाएगा।
ये भी पढ़ें- Shiv Sena Symbol: सीएम एकनाथ शिंदे पर आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना, पार्टी का चुनाव चिन्ह चुराने का लगाया आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।