UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया, नामांकन के समय, प्रधानमंत्री ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शपथ ली। वाराणसी के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम के सामने प्रधानमंत्री ने नामांकन दायर किया और शपथ ली। प्रधानमंत्री ने राजलिंगम के सामने कहा मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं सत्यनिष्ठा से वचन देता हूं कि मैं विधि से निर्धारित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा और मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा।
एनडीए के सभी बड़े नेता रहे मौजूद
इसके अलावा मनोनीत करवाने के स्थल पर गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ एन डी ए के सभी बड़े नेता मौजूद थे। इसके पहले काल भैरव जी की पूजा-अर्चना कर के प्रधानमंत्री मोदी जी मनोनीत करवाने स्थल पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी जी गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर माता गंगा जी की पूजा करने उपरांत क्रूज नाव में सवारी करके नमो घाट पहुंचे थे। वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर के लिए प्रस्थान किया गया गंगा सप्तमी के साथ पुष्य नक्षत्र में पीएम मोदी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पीएम मोदी के नामांकन को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। तेज़ धूप के बावजूद लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, साथ ही नामांकन में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi files nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lSgGcPiNjR
— ANI (@ANI) May 14, 2024
पीएम ने नामांकन से पहले किया रोड शो
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा कि पीएम मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश और देश में जोश और उत्साह भरने वाला रहा। प्रधानमंत्री मोदी का मिशन निश्चित रूप से सफल होगा, वे एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में ऐसी एकता है जिसका लाभ हमें पूरे देश में मिल रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उनके सभी सहयोगी जिस एकजुटता के साथ यहां उपस्थित हैं, वही कमी विपक्ष में दिखाई देती है।
ये भी पढ़ें- Sachin Pilot Election Campaign For Rahul Gandhi: राहुल गांधी के लिए सचिन पायलट रायबरेली में करेंगे चुनाव प्रचार…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।