UP Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार में लौटी तो सीएम योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
इंडिया गठबंधन ठगबंधन है- केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश और केजरीवाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश और प्रदेश घूमने से पहले फिर से तिहाड़ जाने की तैयारी करें पूरा देश मोदी जी के साथ है। इंडिया गठबंधन ठगबंधन है अखिलेश यादव 2014, 2017 और 2022 में क्या कहे थे। अखिलेश यादव और राहुल गांधी चुनाव हार रहे हैं। केशव मौर्य ने आगे कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) 60 साल शासन किया और जब लोग भूख से मर रहे थे तो उन्हें याद नहीं आया? एक गरीब मां-बाप का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना और उसने गरीबों का चूल्हा शांत हो, उसका प्रबंध कर दिया तो झूठ बोलने की मशीन कांग्रेस और INDIA गठबंधन 5 किलो अनाज की जगह 10 किलो अनाज देने की बात कर रहे हैं? इस समय पूरा देश खुशहाल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।
नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ को पद से हटा देंगे- सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद आयोजित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि अगर केंद्र में बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से हटा देंगे। उनका तर्क यह था कि पीएम मोदी सितंबर महीने के बाद अमित शाह को प्रधानमंत्री पद पर बैठाने की योजना बना रहे हैं। लखनऊ में सपा अध्यक्ष के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दोबारा ऐसा ही दावा किया और कहा कि अभी तक भाजपा की तरफ से सीएम योगी पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी बात सही है।
ये भी पढ़ें- Supreme Court News: “PMLA के तहत आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकती ईडी”- सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।