यूपी सरकार ने Sanjay Gandhi Hospital का किया लाइसेंस रद्द, Congress प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा CM योगी को पत्र

0

Sanjay Gandhi Hospital Amethi: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी के मुंशीगंज तहसील स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के आदेश पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. अजय राय ने पत्र में लिखा है कि संजय गांधी अस्पताल अमेठी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की जीवन रेखा है. जिससे लाखों लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिलता है. ऐसे में अस्पताल सेवाएं बंद होने से नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

अजय राय ने लिखा CM योगी को पत्र

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि इस अस्पताल द्वारा आम नागरिकों को कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं न्यूनतम खर्च पर और कई मामलों में बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जाती है. ऐसे में राय ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य प्रशासन द्वारा अमेठी के इस अस्पताल का पंजीकरण रद्द करने का आदेश जनहित में तत्काल वापस लिया जाए. पत्र में उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सकारात्मक निर्देशों के साथ संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज का संचालन जल्द सुनिश्चित करेंगे, जिससे अमेठी की ग्रामीण जनता के साथ-साथ अस्पताल कर्मियों के साथ हो रहे अन्याय को दूर किया जा सके.

ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 14 सितंबर को 22 साल की दिव्या शुक्ला नाम की महिला की ऑपरेशन से पहले एनेस्थीसिया की खुराक दिए जाने के बाद संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई थी. जिससे मामला प्रदेश में गरमा गया तो मामले का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने तुरंत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया और कार्रवाई करने को कहा. सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर हर पहलू की जांच कराई. इसके बाद संजय गांधी अस्पताल प्रशासन को कारण बताओ नोटिस देकर 24 घंटे के भीतर अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया और उसकी ओपीडी और सभी सेवाएं बंद कर दी गईं.

ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.