UP ADG Prashant Kumar: नया साल शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं, इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने प्रशांत कुमार को प्रमोशन देने का आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद वह 1 जनवरी से प्रदेश के डीजी का पद संभालेंगे. इसके साथ ही सरकार ने 34 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन की भी सिफारिश की थी, जिस पर राज्यपाल ने मंजूरी दे दी. अब ये सभी आईपीएस अधिकारी DIG बन गए हैं. सभी 2009-2010 बैच के अधिकारी हैं.
प्रशांत कुमार की बहादुरी के लिए पुरस्कार
गौरतलब है कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार 1990 आईपीएस बैच के अधिकारी हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक हैं. प्रशांत कुमार को उनकी बहादुरी के लिए तीन बार पुलिस पदक और राष्ट्रपति से वीरता पुलिस पदक भी मिल चुका है. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा अपराधियों को मार गिराया है. फिलहाल स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर कार्यरत प्रशांत कुमार 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- देर रात रेस्टोरेंट के बाहर दिखी Sara Tendulkar, सजी-धजी देखकर पेप्स को हुआ शक, देखें Video
अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 20 जनवरी से अयोध्या में राम मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर दिए जाएंगे. 23 जनवरी से भक्तों को दर्शन की इजाजत होगी. गौरतलब है कि राम मंदिर के उद्घाटन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अयोध्या में इंतजाम किए गए हैं और पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियां भी लगातार एक्टिव मोड पर हैं.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA 1st Test: अफ्रीका की एकतरफा जीत से Team India को बड़ा नुकसान, अंक तालिका में धड़ाम से गिरा भारत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.