यूपी Congress अध्यक्ष Ajay Rai का दावा, कहा- काशी क्षेत्र से चुनावी ताल ठोकेंगी Priyanka Gandhi
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत करवटें बदलने लगी है. माना जाता रहा है कि जो दल या गठबंधन उत्तर प्रदेश जीत लेगा उसकी सरकार आराम से केंद्र में बन जाएगी. सभी दल जोर अजमाइश कर रहे है. दरअसल 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय रायबरेली पहुंचे. उन्होंने यहां नगर पालिका की ओर से आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शिरकत किया.
वहीं इसी दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल-सोनिया के चुनाव लडने के कायसो को पूर्णविराम देते हुए, यह संकेत दिया की दोनों चुनाव लडेंगे. आगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया रायबरेली तो राहुल अमेठी से चुनावी ताल ठोकेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि काशी नगरी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की चर्चा चल रही है. इस दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के यहां जुआ खिलवाया जा रहा है, हत्या में उनका लड़का फंस रहा है. इसके बावजूद उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
केंद्र सरकार पर देश के नाम बदलने को लेकर साधा निशाना
दरअसल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ साथ भाजपा पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने निशाना साधा है. राय ने कहा कि किसानों का हत्या करने वाले टेनी और उसके बेटे को सरकार बचा रही है. आगे उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत के साथ सरकार बनाने वाली है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो भारत और इंडिया में से किस नाम का समर्थन करते है. इसके उत्तर में अजय राय ने कहा कि हमारे लिए भारत , इंडिया और हिंदुस्तान सभी पूज्य हैं.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बोल्डनेस से की सारी हदें पार, शरीर छोड़कर कपड़े से ढका मुंह, देखें Photos
सनातन धर्म का अपमान कर रही भाजपा- अजय राय
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मंत्री और एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गलत बयानबाजी किया था. जिसके बाद समूचे देश के राजनीति में भूचाल आ गया था. वहीं जब अजय राय से इस बारे में प्रश्न किया गया, तब उन्होंने कहा कि सनातन के बारे में भाजपा को बोलने का कोई हक नही है. आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा अपना हाथ शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं. क्या ये सनातन धर्म का अपमान नही है? वहीं घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन बड़े मतों से विजय प्राप्त करेगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.