सीमा हैदर के हिंदुस्तान आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी ने सीमा हैदर मामले में पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्य समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी से पूछा गया, कि क्या सीमा हैदर का मामला रिवर्स लव-जिहाद है? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, कि यह दो देशों से जुड़ा हुआ मामला है। जिसके बारे में मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। यह मामला सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सुरक्षा से जुड़े लोग अपना काम कर रहे हैं। उम्मीद हैं, कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
दिल्ली से सटे नोएडा में रह रही सीमा
पाकिस्तान के कराची से भारत आई सीमा को नोएडा के सचिन से प्यार हुआ। जिसके बाद कराची की रहने वाली सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश हुई। और वह उत्तरप्रदेश के नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ आकर रहने लगी। पुलिस से नोएडा पुलिस व एसटीएफ ने पूछताछ की। जिसके बाद उनको जमानत मिल गई।
ये भी पढ़ें: “अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास
सीमा ने मांगी भारत की नागरिकता
सीमा हैदर ने कहा, कि वह अपने बच्चों के साथ भारत में ही रहना चाहती है। सचिन व सीमा ने हिंदू रीति-रिवाजों के आधार पर शादी की। जिसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे। सीमा हैदर ने भारत सरकार से अपील की है। कि उसे भारत की नागरिकता दी जाए। सचिन व सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा, कि पिछले वक्त के तथ्यों को पेश करेंगे, जिससे सीमा को हर हाल में नागरिकता दिलवाने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.