राममय हुई यूपी विधानसभा लगे जय श्री राम के नारे, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

0

UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूपी के विधानमंडल के सत्र के दौरान पहले ही दिन सदन (UP Assembly) के बाहर और अंदर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान जहां सपा सहित विपक्षी विधायकों ने यूपी सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए नारेबाजी की तो वहीं बीजेपी विधायक ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए दिखे। साथ ही बीजेपी विधायक रामनाम का पटका पहने हुए विधानसभा में पहुंचे। विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हांगामा करने लगे। सिर्फ इतना ही नहीं यूपी विधानसभा में राज्यपाल गो बैक के भी नारे भी लगे।

BJP विधायकों ने लगाया जय श्रीराम के नारे

सत्र के दौरान विधानसभा में BJP विधायकों ने जय जय श्रीराम के जमकर नारे लगाए और समाजवादी पार्टी के विधायकों का भारी हंगामा किया। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण के माध्यम से यूपी सरकार की नीतियों और उपलब्धियां की बात की। साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा उत्तर प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं है ईज ऑफ डूइंग क्राइम है। ये वो प्रदेश बन गया है भाजपा सरकार में जिसमें लोगों को न्याय के लिए आत्महत्या करनी पड़ रही है। PDA, जो 90% आबादी है, वो त्रस्त है, वह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें:- बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने की तैयारी में गोविंदा की भांजी, जानिए कब Arti Singh लेंगी सात फेरे

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लाल रंग के आगे तो हर रंग फीका है। भावना का लाल रंग हर रंग से जीता है। आपको बता दें कि यूपी विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन सपा विधायकों ने यूपी सरकार को किसान-जातिगत जनगणना समेत कई मुद्दों को लेकर घेरा और योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए।

ये भी पढ़ें:- फेसबुक ने कर दिया बड़ा ऐलान, Mark Zuckerberg को होगा 700 मिलियन डॉलर का फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.