Udhayanidhi Stalin के सनातन पर विवादित बयान का अनूठा विरोध, इंदौर के मंदिर की सीढ़ियों पर लगाए गए पोस्टर

0

Udhayanidhi Stalin: सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान के बाद देशभर में उदयनिधि स्टालिन को देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली, उत्तरप्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। लेकिन सबसे विचित्र वाक्या तो उस वक्त हुआ, जब इंदौर के एक मंदिर में सीढ़ीयों पर उदयनिधि के पोस्टर लगाए गए। और श्रृध्दालु उसके उपर पैर रखकर आते-जाते दिखाई दिये। बताया जा रहा है, कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए ये अनूठा तरीका अपनाया। उदयनिधि स्टालिन ने कुछ दिनों पहले सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर देशभर में राजनीतिक गलियारों में गर्मी का माहौल देखने को मिला था।

उदयनिधि ने हमारी भावनाओं को चोट पहुंचाई

इंदौर में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कन्नू मिश्रा ने कहा, कि उदयनिधि ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसलिए हमने इस तरीके से उनका विरोध किया है। हम आगामी दिनों में उनके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन भी करेंगे। इसके साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में उदयनिधि के पुतले भी जलाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने किया ट्वीट

तमिलनाडू में सत्ताधारी पार्टी डीएमके में खेल व युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा, कि सनातन नाम संस्कृत भाषा का है। जो सामाजिक न्याय व समानता के खिलाफ है। उदयनिधि के इस बयान पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, कि उदयनिधि ने अपने इस बयान से देश के 80 फीसदी लोगों की जनभावनाओं को आहत पहुंचाई है। उदयनिधि अपने दिए गए बयान पर कायम रहे. उन्होंने दोबारा जोर देकर कहा कि ‘मैं हाशिये पर पड़े समुदायों की तरफ से बोल रहा हूं, जो सनातन धर्म के कारण लंबे समय से पीड़ित हैं.’

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.