Indian Railways की अनोखी पहल, बर्बाद रेल कोच से भी होगी कमाई, रेलवे बना रहा रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स

0

Railway Restaurants: भारतीय रेलवे ने कबाड़ से कमाई करने की अनोखी पहल शुरू की है. इस पहल के अंर्तगत रेलवे पुराने और रिटायर हो चुके डिब्बों को रेस्टोरेंट में बदल रहा है. जिससे कम खर्च में आधुनिक रेस्टोरेंट तैयार हो किये जा रहे हैं, साथ ही खराब हो चुके डिब्बे अच्छी कमाई का स्रोत बनते जा रहे हैं.

थीम-बेस्ड रेस्टोरेंट इन जगहो पर

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, भारतीय रेलवे अपनी इस पहल के अंतर्गत जल्द ही कटरा और जम्मू रेलवे स्टेशनों पर दो ऐसे रेल डिब्बों को थीम-बेस्ड रेस्टोरेंट का रूप देगा. रेलवे की इस पहल को ‘ब्यूटीफुल रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ नाम दिया गया है, जिसके तहत ट्रेन के पुराने डिब्बों को बदलकर उन्हें आधुनिक रेल डिब्बा रेस्तरां में बदला जा रहा है. आपको बताते चलें कि पुराने डिब्बों से रेस्तरां बनाने की यह पहल नई नहीं है. रेलवे ने पहले ही इसकी शुरुआ कर चुकी है और अच्छे परिणाम मिलने के बाद अब कटरा और जम्मू स्टेशनों पर भी लागू करने की योजना बनी है. इससे पहले जबलपुर, भोपाल, लखनऊ और वाराणसी जैसे कई रेलवे स्टेशन पर पहले से ही रेल डिब्बा रेस्टोरेंट चल रहे हैं. पूरे भारत में नौ-दस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर पहले ही इसी तरह के रेस्टोरेंट सफलतापूर्वक शुरू किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चेन्नई में चारों खाने चित हुआ ऑस्ट्रेलिया; Rahul-Kohli ने दिलाई टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत

रेस्टोरेंट से होने वाले आर्थिक फायदे

पीटीआई की खबर के अनुसार जम्मू के डिवीजनल ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि जम्मू और कटरा में दो रेल-डिब्बा रेस्तरां बनाने का काम जारी है. यह भारतीय रेलवे की योजना है.जिसके अंतर्गत पुराने डिब्बों को रेस्तरां में बदला जा रहा है. इसके लिए दो अलग-अलग पार्टियों को कॉन्टैक्ट दिया गया है. ऐसे दो एयर कंडीशन्ड रेस्टोरेंट से सालाना 50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.